
Cricketer Risab Pant Car Accident:-
दोस्तों हाल ही में इंडियन Cricketer Rishab Pant Car Accident का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनको गंभीर रूप से चोटें लगी हुई है और उनके सर कलाई और पैर के उंगलियों में चोट आई है एक्सीडेंट उनके घर जाते समय रुड़की में हुआ है जिसके पश्चात उन्हें रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया और नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दी|
जिसके बाद पंत की मां को भी इसकी जानकारी दी गई और उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही अस्पताल लाया गया जिसके पश्चात Rishab Pant को ठंड लग रही थी तो उनकी मां से कपड़े साथ लाने के लिए भी कहा गया स्थानीय पुलिस लगातार पंत की मां से संपर्क करना चाह रही थी लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था जिसके पश्चात पुलिस स्वयं पंत के घर पहुंची और उनकी मां को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पंत के पास लाया गया।
Rishab Pant Car Accident Viral News:-
बताया जा रहा है| Rishab Pant गुरुवार को ही दुबई से लौटे थे| और वे अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर आ रहे थे| कार को खुद ड्राइव कर रहे थे जिसके पश्चात उन्हें नींद का झपका आया और उनकी कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई| बताया जा रहा है पंत शीशा तोड़कर बाहर आ गए थे इसके बाद उनकी कार में बहुत भयंकर आग लग गई|

BCCI Ka Update Rishab Pant Car Accident:-
Rishab Pant Car Accident:- BCCI सचिव Jay Shah के अनुसार उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत के दाहिने घुटने और दाहिने कलाई में चोट लगी हुई है|और उनके घुटने से लगातर बहुत खून बह रहा था काफी छिलने के निशान है|
जिसके साथ-साथ उनके पैरों की उंगलियों में भी चोट लगी है और उनके पेट और पीठ में में घर्षण के निशान है |
जिसके बाद उन्हें देहरादून अस्पताल में रैफर करने के बाद उनकी चोत को पता लगाने के लिए उनका MRI स्कैन भी कराया गया ऋषभ पंत को भी डॉक्टर के निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा ऋषभ पंत को बोर्ड द्वारा हर संभव से संभव मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी और मेडिकल टीम से संपर्क लगातार बना हुआ है|
Rishab Pant Car Accident News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया ट्वीट|

Rishab pant Car Accident के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ट्वीट कर लिखा है जाने-माने क्रिकेटर Rishab Pant के हादसे से मैं बहुत दुखी हूं और मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं|
Rishab Pant Car Accident Update:-मौके पर मौजूद लोगों ने दी जानकारी|
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि कार एक्सीडेंट के बाद लोगों ने शीशा तोड़ कर पंत की सहायता से उनको कार से बाहर निकाल लिया जिसके बाद लोगों ने उनसे पूछा कि आप कौन है तो उन्होंने बताया कि मैं Cricketer Rishab Pant हूं जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जिला अस्पताल ले गए|
और Rishab Pant के दाहिने पैर से बहुत खून बह रहा था स्थानीय लोगों द्वारा देर ना करते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया|
Rishab Pant Car Accident BCCI Twit:-

BCCI द्वारा इंडियन क्रिकेटर wicketkeeper के कार एक्सिडेंट के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट बताया है कि उनके सर और बाएं हाथ और दाहिने पैर के घुटने और पैर की उंगलियों में काफी ज्यादा चोट आई है बीसीसीआई ने कहा है पंत को हर संभव मेडिकल फैसिलिटी और उच्चतम डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज दिया जाएगा|
Rishab Pant Car Accident News:-हमारी Website opportunityforyoungster द्वारा Rishab Pant के स्वास्थ्य जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं और इसी तरीके की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहिए|
Thanks
Read & Visit For Latest Update.