Chuha aur sher ki kahani में एक बार की बात है , एक छोटा प्यारा सा चूहा हंसता खेलता घूम रहा था। और पास में ही एक गुफा के अंदर शेर आराम कर रहा था। चूहा नहीं जानता था कि गुफा के अंदर शेर आराम कर रहा है वहां अपनी मस्ती में मगन आराम से खेल रहा था चूहे की आवाज सुनकर शेर की नींद खुल गई और शेर गुस्से में आ गया। शेर दहाड़ता हुआ अपनी गुफा से बाहर निकला और उसने देखा एक छोटा सा चूहा बहुत शोर कर रहा है।चूहा को देख कर शेर गुस्से से दहाड़ने लगा।
जैसे ही शेर गुफा से बाहर निकला , शेर को देखते ही चूहा के चेहरे का रंग उड़ गया चूहा एकदम घबरा गया उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करें ।शेर को अपनी आंखों के सामने देखकर चूहा को समझ नहीं आया कि अब वहां कैसे भागे चूहा एकदम डरा सहमा हुआ शेर से बोला ,महाराज मुझे माफ कर दीजिए मैं नहीं जानता था कि आप गुफा के अंदर आराम कर रहे हैं वरना मैं यहां नहीं आता कृपया मुझे माफ कर दीजिए। मुझे खेद है कि मेरी वजह से आप परेशान हुए लेकिन शेर बहुत गुस्से में था शेर चूहे की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं था।
Chuha aur sher ki kahani में गुस्साए हुए शेर ने कहा|
शेर गुस्से में चूहे से बोला तुमने मेरी नींद खराब की है तुम्हें इसकी सजा मिलेगी। शेर की बात सुनकर चूहा और घबरा गया चूहे ने मन में सोचा आज तो उसकी मृत्यु निश्चित हैं आज कोई उसे बचा नहीं सकता चूहा बहुत दुखी होने लगा , चूहे की आंखों से आंसू बहने लगे वह बहुत विलाप करने लगा चूहे ने शेर से कहा, यदि आज आप मुझे माफ कर देंगे तो मैं आपका जीवन भर आभार व्यक्त करूंगा।

Also Read:-
lapush ek mahetwapoorn service.
Bank nifty se pese kese kamaye.
और मैं आपसे वादा करता हूं की भविष्य में जब भी आपको मेरी मदद की आवश्यकता होगी मैं आपकी मदद अवश्य करूंगा चूहे की यह बात सुनकर शेर मुस्कुराने लगा और बोला तुम इतने छोटे से हो भला मेरी मदद कैसे करोगे?
चूहा बोला भविष्य में कभी ना कभी मैं आपके काम अवश्य आऊंगा चूहा बहुत दुखी था तो शेर को उस पर दया आ गई और शेर ने चूहे को माफ कर दिया और कहा जाओ मैं तुम्हें माफ करता हूं शेर की यह बात सुनकर चूहे को बहुत खुशी हुई चूहे ने शेर का आभार व्यक्त किया और कहा मैं आपका जिंदगी भर ऋणी रहूंगा अब चूहा और शेर हंसी खुशी वहां से चले गए
Chuha aur sher ki kahani में एक बार की बात है जंगल में एक शिकारी शिकार करने आया शिकारी ने जंगल में जाल बिछा दिया था शेर को भूख लगी थी और वहां भोजन की तलाश में इधर से उधर घूम रहा था शेर नहीं जानता था कि जंगल में शिकारी आया है और उसने जाल बिछाया है शेर भोजन की तलाश करता शिकारी की चाल के पास जा पहुंचा और एवं एकदम जाल में जाकर फंस गया अब शेर बेचारा बहुत दुखी होने लगा दहाड़ ने लगा वहां मदद के लिए किसी को पुकार रहा था।

इस प्रकार Chuha aur sher ki kahani में उनकी दोस्ती पक्की हो गई|
लेकिन आसपास कोई भी नहीं था शेर बहुत परेशान होने लगा यह सोच कर कि अब वह कैसे इस जाल से बाहर निकलेगा शेर के प्राण संकट मे थे शेर मदद के लिए आवाज लगा रहा था कि कोई उसकी मदद करें उसके प्राणों की रक्षा करें
उसी समय वह चूहा, जिसे शेर ने माफ किया था, वहीं से गुजर रहा था शेर की दहाड़ सुनकर चूहा शेर के पास आ पहुंचा और शेर से पूछा कि आप इस जाल में कैसे फंस गए शेर ने सब हाल बताया शेर ने कहा क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो चूहे ने कहा में अवश्य आपकी मदद करूंगा

Chuha aur sher ki kahani का सारांश
चूहा हूं मैं काला काला तोड़ सकता हूं हरि का जाला दांतो को मेरे धार ऐसे कांटे रस्सी तलवार जैसे

Chuha aur sher ki kahani :-चूहे ने धीरे-धीरे से उस जाल को अपने नुकीले दांतों से काट दिया एवं शेर के प्राणों की रक्षा की शेर देखता ही रह गया कि किस प्रकार उस चूहे ने अपना किया वादा निभाया एवं शेर की उस जाल से आजाद होने में सहायता की | शेर जाल से आजाद होने के बाद बहुत खुश था | शेर ने भी चूहे का आभार व्यक्त किया उसने चूहे से कहा किसी का शरीर देखकर उसका मूल्यांकन नहीं करना चाहिए इसके बाद दोनों जंगल की सैर करने निकल गए अब वहां बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे
1. Chuha aur sher ki kahani से आपको क्या सीख मिलती है?

यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन छोटा है कौन बड़ा है महत्वपूर्ण यह है कि कौन समय आने पर सहायता करता है| वही आपका सच्चा मित्र है
2. क्या हमें सब की मदद करनी चाहिए?

किसी की मदद करने से हमें पीछे नहीं हटना चाहिए हमें दूसरों की मदद करने का प्रयास अवश्य करना चाहिए |
3. Chuha aur sher ki kahani में अगर आप शेर की जगह होते तो क्या करते हैं अगर ?

1. चूहे और शेर की कहानी से आपको क्या सीख मिलती है?
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन छोटा है कौन बड़ा है महत्वपूर्ण यह है कि कौन समय आने पर सहायता करता है| वही आपका सच्चा मित्र है
4. Chuha aur sher ki kahani में अगर आप चूहा की जगह होते तो आप क्या करते हैं?

अगर मैं की जगह होता तो मैं भी शेर की मदद करने की कोशिश अवश्य करता |
4. जंगल में सबसे ताकतवर जानवर कौन सा है ?

जंगल का सबसे ताकतवर जानवर शेर है|
4. क्या चूहा और शेर दोस्त बन गए थे ?

हां चूहा और शेर आप दोस्त बन गए थे और वह खुशी-खुशी जंगल की सैर करने निकल पड़े |